गया, मार्च 17 -- फतेहपुर प्रखंड के जयपुर गांव में होली के अवसर पर आयोजित डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार की रात आर्यभट कोचिंग सेंटर डुमरीचट्टी और सिंधुगढ़ क्लब के बीच खेला गया। इसमें सिंधुगढ़ ने डुमरीचट्टी को हराकर डे नाइट क्रिकेट का चैंपियन बन गया। बताया गया कि इस डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें प्रत्येक टीम में मात्र छह खिलाड़ी को खेलने का अनुबंध था। टूर्नामेंट में हिस्सा लिए सभी 16 टीमों को एक-दूसरे से नाक आउट तरीके से मुकाबला कराया गया। इसमें बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए आर्यभट कोचिंग सेंटर डुमरीचट्टी (फतेहपुर ) और सिंधुगढ़ क्लब (मोहनपुर) फाइनल में अपनी जगह बना लिया। टूर्नामेंट के खेले गए फाइनल मैच में सिंधुगढ़ ने डुमरीचट्टी को 12 रनों से हराकर शील्ड पर अपना शानदार कब्जा जमा लिया। खेल स...