बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- क्षेत्र के गांव किला मेवई में तीन दिवसीय डे-नाइट कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की 108 टीमों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान 58 मुकाबले हुए। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में किला और खुर्जा बैयियर की टीम पहुंची। जिसमें खुर्जा की टीम ने 15 और किला गांव की टीम ने 27 अंक प्राप्त किए। जिसके चलते 12 अंक से किला की टीम विजेता रही। विजेता टीम को 16 हजार रुपये की धनराशि, किट और स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। वहीं उपविजेता टीम को 5100 रुपये और रजत पदक देकर सम्मानित किया। इसमें मुख्य अतिथि रंजना सिंह रहीं। इस मौके पर अमरजीत प्रधान, मनीष, गौरव, चेतन, अमित, रवि, बादल, रूपेश, कुलदीप, पवन, सुरजीत, पंकज, ठाकुरदास, धर्मेश, जीतू व चेतन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...