लातेहार, जुलाई 2 -- बेतला, प्रतिनिधि। क्षेत्र के सभी स्कूलों में आज से डे क्लास शुरू हो गया। पर डे क्लास का पहला दिन और खराब मौसम होने की वजह से कक्षाओं में बच्चों की उपस्थिति काफी कम देखी गई।इसबारे में उर्दू मिडिल स्कूल पोखरीकला के हेडमास्टर मो आजम खां, बेतला के खैरात अंसारी,प्राईमरी स्कूल पोखरीखूर्द के तारकेश्वर यादव,कुटमू के जनेश्वर सिंह,मिडिल स्कूल कोलपुरवा के बिनोद प्रसाद आदि ने पहले दिन मौसम के खराब और निकट में मुहर्रम पर्व होने के कारण स्कूलों में बच्चों की औसतन उपस्थिति 25 से 30 प्रतिशत होने की बात बताई। वहीं सरईडीह संकुल के सीआरपी श्याम मनोहर यादव और दिलीप पांडेय ने कहा कि मौसम के खराब होने की वजह से बच्चों की उपस्थिति प्रभावित होना लाजिमी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...