गाज़ियाबाद, जुलाई 23 -- गाजियाबाद। नगर आयुक्त ने राजनगर एक्सटेंशन में बुजुर्गों के लिए बन रहे डे केयर सेंटर के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। डे केयर सेंटर में लाइब्रेरी, योग रूम, फूड कोर्ट, हॉल, डॉक्टर रूम, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की गई है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि डे केयर सेंटर बनकर तैयार है। उसका अंतिम चरण का काम चल रहा है। इसमें बुजुर्ग सुबह से शाम तक रह सकेंगे। बुजुर्गों के लिए डे केयर सेंटर में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं रहेगी। डे केयर सेंटर अगले माह शुरू कराने की तैयारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...