अररिया, नवम्बर 8 -- हाल फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 09 स्थित अंबेडकर कॉलोनी का न सड़क, न पीने का शुद्ध पानी, न ही कोई सुगम रास्ता रेलवे पटरी होकर गुजरते हैं स्कूल बच्चे व अन्य फारबिसगंज, निज संवाददाता देखते ही देखते चुनाव आ गया। प्रचार प्रसार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी मगर नहीं मिली अंबेडकर कॉलोनी वासियों को सुकून। नेताओं का वादा, प्रशासन का भरोसा सब धरा का धरा रह गया। फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 09 स्थित अंबेडकर कॉलोनी में करीब डेढ़ हजार से अधिक की आबादी वाले महादलित समुदाय का जीवन नारकीय हालात में गुजर रहा है। शहर के बीचोंबीच बसी यह बस्ती आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। न सड़क है, न पीने का शुद्ध पानी, ना ही कोई सुगम रास्ता-रेलवे पटरी ही यहां के लोगों के लिए जीवन का एकमात्र रास्ता बन चुकी है। कॉलोनी की मह...