अयोध्या, नवम्बर 4 -- तारुन, संवाददाता। क्षेत्र की ग्राम सभा पारा गरीबशाह में स्थित करीब डेढ़ सौ वर्ष पुराना मन्दिर जीर्ण अवस्था में पहुंच गया है। ग्रामीणों ने मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग शासन प्रशासन सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से की है। गांव निवासी अशोक सिंह,राकेश सिंह, अजित सिंह आदि लोगों ने बताया कि गांव के बीच मे मन्दिर का निर्माण उनके वंशजो ने भव्य तरीके से कराया था। मन्दिर में रामजानकी आदि की मूर्ति स्थापित है, जिसका गांव के लोग पूजन अर्चन करते हैं। परन्तु प्राचीन मंदिर खण्डर में तब्दील हो रहा है। बताया गया कि गांव के कुछ लोग मन्दिर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिये छत के ऊपर टिन रखें है, प्रतिदिन पूजा अर्चना की जा रही है। गांव वाले कि आस्था का केंद्र मन्दिर को सरकार ,जनप्रतिनिधियों से जीर्णोद्धार कराये जाने की मांग कि...