कन्नौज, नवम्बर 17 -- तालग्राम, संवाददाता। मजदूरी के 150 रुपये को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया।जिसमें महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव टिकरी निवासी राकेश चंद्र पुत्र श्रीकृष्ण ने बताया कि आरोपी हरिश्चंद्र पुत्र सीताराम 150 रुपये की मजदूरी के बदले 400 रुपये मांग रहा था। विरोध करने पर आरोपित गाली-गलौज पर उतर आए। आरोप है कि इसी दौरान हरिश्चंद्र और उसका पुत्र रोहित उनके घर में घुस गए और अंदर बैठी उनकी पत्नी गीता पर हमला कर दिया। दोनों ने मिलकर गीता के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर जब राकेश, उनकी बेटी महादेवी और अंजली बचाव के लिए आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्...