चक्रधरपुर, सितम्बर 2 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर आसनतलिया पंचयत भवन में सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम मुखिया संघ की बैठक जिला सचिव जगमोहन सवैंया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुखिया संघ ने बताया कि डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद अब तक सरकार द्वारा विकास राशि नहीं दिया जा रहा है। इससे पंचायतों का सारा विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है। वहीं एक साल से वेंडर का मटेरियल की राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है। इस कारण सरकार का महत्वकांक्षी योजना बिरसा हरित ग्राम योजना में अब तक पंचायतों को खाद और पौधा की आपूर्ति नहीं हुई है। खाद और पौधा आपूर्ति नहीं होने के कारण इस वर्ष अभी तक पौधरोपण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ हैं। जबकि पंचायतों में दो से तीन माह पूर्व ही गड्ढा खोदाई का कार्य पूर्ण हो चुका हैं। बिरसा सिंचाई संर्वधन योजना की सामग्री राशि नहीं दिया गया हैं। इस कार...