रामगढ़, अगस्त 5 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। जिले के पंचायत जनप्रतिनिधियों को पिछले डेढ़ साल से मानदेय नहीं मिला है और न ही कोई फंड दिया गया है। फंड नहीं मिलने के कारण जिले के पंचायतों में विकास का कार्य रुक गए हैं। इसे लेकर अधिकांस पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि उन्हें नियमित रूप से मानदेय नहीं मिलने के कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वे अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। इनको चुनने वाले ग्रामीण भी पंचायत में विकास नहीं होने के कारण पूछ रहे हैं। इसपर पंचायत के जनप्रतिनिधि लोगों के सवालों का कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं। जिले के जनप्रतिनिधियों को डेढ़ साल से नहीं मिल रहे फंड को लेकर अलग-अलग चार पंचायतों के मुखियाओं ने अपना अपनी समस्याओं को रखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...