उन्नाव, सितम्बर 8 -- बिछिया। क्षेत्र स्थित सीएचसी परिसर में बीपीएचयू का निर्माण किया जा रहा है। 40 लाख रुपये की लागत से कराए जा रहे निर्माण में हीलाहवाली के चलते डेढ़ साल बीतने के बावजूद अधिकांश काम अधूरा है। इससे मरीजों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। बीपीएचयू (ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट) एक स्वास्थ्य केंद्र है, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित किया जाता है। यहां मरीजों को पैथोलॉजी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, टीकाकरण जैसी सुविधाएं एक छत के नीचे मिलती हैं। इससे मरीजों को दौड़भाग नहीं करनी पड़ती है। आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्राट्रक्चर मिशन के तहत जनवरी 2024 में बिछिया सीएचसी परिसर में बीपीएचयू का निर्माण शुरु किया गया था। अधिकारियों ने कार्यदायी संस्था को छह माह के भीतर निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए थे। हालांकि डेढ़ साल बीतने के बावजूद अ...