बरेली, अगस्त 14 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भमोरा क्षेत्र के एक गांव में डेढ़ साल के बच्चे को खसरा होने की सूचना से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया। बुधवार को जिला इमूनायजेसन अधिकारी ने गांव पहुंच पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। ब्लाक आलमपुर जाफराबाद के गांव मिलक मझारा के सुनील कुमार ने बताया कि उनके डेढ़ साल के बेटे हर्षित के लिए बुखार आया, जिसे उपचार कराने ले जाया गया, लेकिन उसे दवाओं से कोई आराम नहीं हुआ। धीरे धीरे उसे बुखार तेज होता चला गया, उसका शरीर लाल रंग का होने लगा। जांच कराने पर पता चला कि वह खसरा पीड़ित हो गया है। उन्होंने इस बात की जानकारी सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों को दी, सरकारी अस्पताल से आयी टीम ने उनके बेटे को प्राथमिक उपचार देना शुरु किया। डेढ़ साल के बच्चे को खसरा होने की सूचना से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा। जिसके ...