बिजनौर, जून 16 -- चांदपुर पुलिस ने डेढ़ वर्ष पूर्व क्षेत्र में हुई दो चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी के सामान के सहित हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। चांदपुर थानाक्षेत्र के गांव खेड़की निवासी छम्मन पुत्र इमामुद्दीन और नगर के मोहल्ला सराय रफी निवासी मुजाहिद परवेज पुत्र हाजी उजहाऊद्दीन के घर हुई चोरियों का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी एजाज को गिरफ्तार करते हुए चोरी का कुछ सामान भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि करीब डेढ़ वर्ष उसने ही दोनों स्थानों पर चोरी करना कबूला है। बताया कि कुछ सामान घर रखा था जबकि कुछ सामान व नगदी लेकर वह दिल्ली चला गया था। वहां जेवरात बेच दिए और धनराशि खर्च कर दी थी। शेष बचे कुछ जेवरात अपने गांव गंगोड़ा से लेकर नगर में बेचने इरादे से आया ...