खगडि़या, जुलाई 26 -- खगड़िया । नगर संवाददाता सदर प्रखंड के उत्तरी माड़र के सुमा देवी उर्फ सुदामा देवी उर्फ सुमित्रा देवी को डेढ़ वर्षो के बाद पेंशन की राशि निकासी हो पाई। बताया जा रहा है कि वृद्धा अपने पेंशन के राशि की निकासी के लिए बैंक का चक्कर लगा रही थी। इसके बाद उन्हंोने खगड़िया अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय में अपना आवेदन नौ जून को किया। अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी विवेक सुगंध ने सुनवाई के दौरान सदर बीडीओ पूरण साह को पेंशन की राशि निकासी के लिए पहल करने के निर्देश दिए। इसके बाद बीडीओ के द्वारा पेंशन राशि की निकासी कराने के लिए उसके तीन नामों के कारण आ रही अड़चन को दूर करने के लिए जांच कर उसका शपथ पत्र बनावाया और एसबीआई के बैंक अधिकारी अमित कुमार ने भी पेंशन की राशि भुगतान करवाने में बेहतर प्रयास किया। सदर बीडीओ श्री साह ने पीड़ित मह...