महाराजगंज, मई 20 -- महराजगंज, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के यूनीफार्म, जूता, मोजा, बैग, स्टेशनरी आदि की खरीद के लिए जल्द ही धनराशि अभिभावकों के खाते में पहुंच जाएगी। जिले में मौजूदा समय में पंजीकृत 155108 बच्चे पंजीकृत हैं। जुलाई में यह संख्या और बढ़ जाएगी। माना जा रहा है कि गर्मी की छुट्टी समाप्त होते ही मुख्यमंत्री अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजेंगे। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के स्कूल ड्रेस, बैग, जूता, मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी खरीदने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से अभिभावकों के खाते में हर वर्ष 1200 रुपये प्रति छात्र की दर से धनराशि भेजी जाती है। धनराशि भेजने से पहले इसमें बच्चों का आधार सीडिंग, अभिभावक का बैंक खाता आदि विवरण दर्ज किया जाता है। बिना आधार वालों या कुछ गड़बड़ी ...