चतरा, अक्टूबर 30 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज कौलेश्वरी पर्वत पर छठ पर्व के समापन के बाद पिछले दो दिनों में विशेष मुहूर्त पर पूजा अर्चना हेतु श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। इस दौरान मंगलवार और बुधवार को दो दिनों में करीब डेढ़ लाख से उपर श्रद्धालुओं ने माता कौलेश्वरी का पूजा अर्चना किया। मुहूर्त का देखते हुए बाहरी श्रद्धालु का अटूट आगमन बना हुआ है। पिछले दो दिनों से श्रद्धालु अटूट कतार पूजा अर्चना के लिए मंदिर परिसर में लगा हुआ है। सुबह 6 श्रद्धालुओं की लंबी कतार माता कौलेश्वरी मंदिर से माता कुलेश्वरी सरोवर तक पहुंच गया। हंटरगंज मुख्य मार्ग से लेकर कुलेश्वरी पहाड़ के मंदिर तक पहाड़ आने जाने वाले श्रद्धालुओं का अटूट लाइन लगा हुआ है। पूरा क्षेत्र वाहनों की लंबी कतार से पटा हुआ है। पहाड़ी पर चढ़ने वाले रास्ते में भी जाम लगा हुआ है। भीड़ को देखत...