हरदोई, जून 4 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में साडी ब्लॉक क्षेत्र में बृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत ग्राम्य विकास विभाग करीब डेढ़ लाख पौधो का रोपण कराएगा। इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है । मानसूनी मौसम में ब्लॉक की कुल 65 ग्रामसभाओं में बीते वर्षो की तरह इस वर्ष भी ग्राम्य विकास विभाग संबंधित विभागों के सहयोग से 1 लाख 48 हजार 9 सौ 14 पौधोरोपण कराएगा। जिला स्तर से मिले लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग की ओर से सभी ग्रामसभाओं में उपयुक्त स्थल चयन के साथ ही देखभाल के लिए वृक्ष रक्षक की तैनाती समेत माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है। हालांकि इसके अतिरिक्त भी अन्य विभागों की ओर से अतिरिक्त पौधरोपण कराया जाएगा। लेकिन ग्राम विकास विभाग अपने लक्ष्य को पूरा करने की कवायद में जुट गया है। यह अलग बात है कि क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के लिए...