लखीमपुरखीरी, जून 13 -- धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से युवती प्रेमी संग फरार हो गई। घर में रखी डेढ़ लाख रुपए की नकदी और सोने चांदी के जेवर भी युवती अपने साथ ले गई। युवती की मां ने धौरहरा कोतवाली में 3 लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव की एक 17 वर्षीया युवती ने घरवालों की नजरों से छिपकर डेढ़ लाख रुपए और लाखों रुपयों की कीमत के सोने चांदी के जेवर अपने कब्जे में कर लिए। फिर मौका पाकर युवती गांव में ही रहने वाले अपने प्रेमी शाबान के साथ चुपचाप घर से निकल गई। इस मामले में युवती की मां ने शाबान के साथ उसके भाइयों गुफरान व छोटू के विरुद्ध धौरहरा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...