छपरा, दिसम्बर 16 -- दाउदपुर (मांझी)। मांझी प्रखंड के बरेजा स्थित उप डाकघर में विगत डेढ़ माह से तकनीकी लिंक बाधित रहने के कारण ग्राहकों से लेकर अभिकर्ताओं तक भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेन-देन पूरी तरह ठप होने से नाराज उप डाकघर से जुड़े ग्राहकों व अभिकर्ताओं ने मंगलवार को विभाग से अविलंब तकनीकी समस्या के समाधान की मांग की। सबने बताया कि बचत खाता से लेन-देन, खाता अद्यतन, आरडी, फिक्स्ड डिपॉजिट समेत सभी प्रमुख कार्य बाधित हैं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। डाकघर से जुड़े योगेंद्र महतो, ब्रजेश महतो, अनिल कुमार साह, हरेंद्र पांडेय, भृगुनाथ पांडेय, नंदकिशोर प्रसाद, प्रशांत कुमार, उमेंद्र प्रसाद तिवारी, चंद्रभूषण सिंह उर्फ बटुक सिंह, ललन ठाकुर, भरत प्रसाद, विजय पांडेय, राजेश सिंह, सुदर्शन सिंह, हृदया सिंह, संतोष सिंह, राजबलम महतो...