रांची, जुलाई 14 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र की बारेन्दा पंचायत के मारांगकिरी गांव के ऊपरटोला में ट्रांसफॉर्मर खराब होने से डेढ़ माह से ग्रामीण अंधकार में हैं। इसी टोला में एक ट्रांसफॉर्मर दो वर्ष से खराब था। एक से काम चल रहा था जो डेढ़ माह से खराब पड़ा है। ट्रांसफॉर्मर खराब होने से लगभग 80 घर अंधकारमय हैं। इससे गांव के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में परेशानी हो रही है। ट्रांसफॉर्मर खराब होने की सूचना बिजली विभाग बुंडू को दी गई है, परंतु अभी तक विभाग द्वारा पहल नहीं की गई। इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...