बरेली, नवम्बर 11 -- बरसेर। लीलौर झील में मृत मिले किशोर की हत्या का राज डेढ़ माह में भी नहीं खुल पाया है। 23 सितंबर को लीलौर बुजुर्ग के 14 वर्षीय किशोर जितेंद्र का झील में उतराता हुआ शव मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोर की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया था। परिजनों ने शिक़ायत नहीं की तो पुलिस ने खुद ही अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ भी की। साथ ही कुछ लोगों की मोबाइल कॉल डिटेल निकलवाई है, लेकिन अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई अहम सुराग नहीं लगा है। थानाध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है, जल्द ही राज खुल सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...