हमीरपुर, नवम्बर 8 -- भरुआ सुमेरपुर। दरवाजे पर भैंस धोने के विवाद में हुए झगड़े के बाद पुलिस ने डेढ़ माह बाद एक पक्ष से दलित उत्पीड़न तथा दूसरे पक्षों से मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। अतरैया निवासी पूजा पत्नी गयाचरन वर्मा का आरोप है कि वह 22 सितंबर को सुबह करीब 10 बजे अपने घर के बाहर भैंस को धूल रही थी तभी पड़ोसी देवराज पाल आया और आग बबूला होते हुए भैंस धोने से मना किया और जातिसूचक शब्दों से गाली-गलौज करने लगा बाद में उसकी पत्नी विनीता आ धमकी और बाल पकड़कर जमीन गिरा दिया और जमकर मारा पीटा इनके साथ दो अज्ञात लोग भी थे। रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने आकर बचाया। पुलिस ने पति-पत्नी और दो अज्ञात को नामजद करके दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। इसी तरह देवराज की तहरीर पर पुलिस ने रामनरायन, रोहित, सुनील, पूजा के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

हि...