हापुड़, सितम्बर 1 -- थाना क्षेत्र के गांव माधापुर में डेढ़ माह पहले हुई डकैती की वारदात का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है। मामले में पीड़ितों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। गांव माधापुर में बीते महीने बदमाशों ने रिटायर्ड दारोगा रामकुमार त्यागी सहित तीन घरों को निशाना बनाया था। बदमाशों ने घरों में घुसकर मारपीट की और लाखों रुपये के जेवर व नकदी ले गए थे। घटना को लेकर गांव में दहशत फैल गई थी। पीड़ित रिटायर्ड दारोगा रामकुमार त्यागी का कहना है कि पुलिस ने घटना को डकैती के बजाय चोरी की धाराओं में दर्ज किया, जिससे मामले की गंभीरता कम कर दी गई। उनका आरोप है कि वारदात के बाद से पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ितों ने उच्चाधिकारियों से मामले के जल्द खुलासे की मांग की है। वहीं, सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पुलिस इस घटन...