अंबेडकर नगर, अगस्त 18 -- अम्बेडकरनगर। बसखारी नगर पंचायत में भू-माफिया ने चकमार्ग व नाली पर पीलर लगाकर अतिक्रमण कर लिया है। अतिक्रमण हटाने लिए पीड़ित खातेदार बहुजन मुक्ति पार्टी के वरिष्ठ नेता जावेद अहमद सिद्दीकी का कलेक्ट्रेट पर बीते डेढ़ माह से धरना चल रहा है। धरनाकारी ने कहा कि चकमार्ग से अतिक्रमण हटाने के संबंध में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। पीड़ित ने बताया कि चकमार्ग से अतिक्रमण हटवाने के लिए उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र दिया गया था लेकिन लेखपाल व कानून गो फर्जी रिपोर्ट लगा कर अधिकारियों को गुमराह कर देते हैं। चकमार्ग पर अतिक्रमण होने से वह अपने खेत तक नहीं पहंुच पा रहा है। इतना ही नहीं कानून गो ने चकमार्ग का नजरी नक्शा ही बदल दिया है। धरने के समर्थन में बीएमपी जिलाध्यक्ष व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...