मुंगेर, मई 18 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहंू की खरीद 1 अप्रैल से की जा रही है, लेकिन डेढ़ महीने से अधिक गुजर जाने के बाद भी तेजी नहीं आ रही है। 47 दिनों में 13 किसानों से मात्र 9.100 टन की खरीद हो पायी है। गेहूं खरीद में तेजी नहीं आने के पीछे बाजार मूल्य अधिक होना बताया जा रहा है। मुंगेर जिले को 1915 टन गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला है। लेकिन सरकारी दर गेहूं बेचने में किसानों की रूची नहीं रहने से लक्ष्य पूरा हो पाना मुश्किल लग रहा है। किसानों से सरकारी दर पर गेहूं की खरीद के लिए जिले के 51 पैक्सों का चयन किया गया है। सरकार की ओर से गेहंू का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। जबकि बाजार मूल्य 26 से 27 सौ रुपये प्रति क्िंवटल है। बाजार मूल्य अधिक रहने से किस...