अलीगढ़, सितम्बर 10 -- लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव गांव नन्दपुर पला निवासी प्रेमपाल सिंह (50) पुत्र विजयपाल सिंह की सोमवार को दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गयी है। करीब डेढ़ महीने पहले हुए जानलेवा हमले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से परिजनों में रोष व्याप्त है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मृतक के बेटे सुमित कुमार का कहना है कि डेढ़ महीने पहले उनके पिता पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस मामले में उन्होंने बीते दि 4 सितंबर को एसएसपी अलीगढ़ को एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके बड़े भाई से आरोपी निवासी अटलपुर थाना लोधा ने एक जमीन खरीदी थी, जबकि उस जमीन की वसीयत उनके ना...