झांसी, फरवरी 17 -- झांसी,संवाददाता नगर निगम में करोड़ों रुपए की लागत से निकाले गए 'एन-केप के टेण्डर पिछले डेढ़ माह से अधिक समय गुजरने के बाद भी फाइनल नहीं हो सके। कभी टैक्नीकल तो कभी फाइनेंशियल बिट को लेकर टेण्डर कमेटी अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। उक्त टेण्डर खोलने में जब जिम्मेदार अफसरों को इतना समय लग रहा है, तो धरातल पर काम पूरा कराने में कितना समय लगेगा, यह तो टेण्डर खुलने के बाद ही पता चलेगा। अफसरों की लेट-लतीफी से उक्त टेण्डर को लेकर नगर निगम ठेकेदार व अफसरों में चर्चाओं का बाजार गर्म बना हुआ है। नगर निगम ने करीब तीन माह पहले 5 नवम्बर को एन-कैप के कामों की तीन टेण्डर निकाले थे। इसमें 1,31,42679 करोड़ की लागत से वार्ड नम्बर 22 में झांसी-ललितपुर हाइवे से एफएसटी प्लांट होते हुए झांसी कंक्रीट प्रोडक्ट्स तक आरसीसी रोड निर्माण का...