संतकबीरनगर, नवम्बर 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नाथनगर ब्लाक के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत महुली के अलावा छितही, घोरहट एवं भैंसही उर्फ भैसवरिया विगत डेढ़ महीने से पंचायत सचिव विहीन चल रहा है। तैनाती न होने से उक्त पंचायतों में विकास कार्य रुक गया है। जाबकार्ड धारक रोजगार विहीन हो गए हैं। ग्रामीणों को जरूरी अभिलेख नहीं मिल पा रहा है। अभी तक तैनाती न होने से जिम्मेदार अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। क्षेत्र के दो क्लस्टर में सम्मलित चार ग्राम पंचायत में तैनात सचिव चंदन सिंह का स्थानांतरण जिले पर सितम्बर महीने में हो गया था। इसके बाद ब्लाक पर तैनात सेक्रेट्री की फ़ौज होने के बावजूद तैनाती न कर प्रभार एडीओ पंचायत सतीश कुशवाहा को मिल गया। लेकिन वह भी केवल कागजी कोरम तक सिमट कर रह गया। पंचायत सचिव व...