कुशीनगर, दिसम्बर 16 -- कुशीनगर। इस साल धान खरीद शुरू हुए डेढ़ महीना गुजर चुका है, लेकिन धान खरीद लक्ष्य के सापेक्ष अभी 16.89 फीसदी तक पहुंची है। बारिश की वजह से शुरुआती दिनों में खेतों में पानी भरा होने, फसल ढह जाने और नई तकनीक पर धान खरीद होने की वजह से दिक्कतें आई थीं, लेकिन अब धान खरीद में तेजी आ गई है। इक्का-दुक्का केंद्रों पर किसानों ने बोरे के अभाव में धान खरीद प्रभावित होने की जानकारी दी, जबकि कहीं-कहीं धान खरीद की स्थिति अच्छी देखी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...