भभुआ, अगस्त 28 -- वर्ष 1965-66 में दो चाय की दुकानें थीं, दस्यु गिरोह व नक्सलियों के सफाया के बाद बाजार में खुल गईं सैकड़ों दुकानें अब अधौरा बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जा रही हैं हर जरूरत की चीजें यूपी-बिहार की सीमा सुवरसोत से गड़के मोड़ तक बनी सड़क का मिला लाभ (पेज चार की बॉटम खबर) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय अधौरा के बाजार का डेढ़ दशक में तेजी से विकास हुआ है। करीब 58 साल पहले यह सिर्फ चाय की दो दुकानें हुआ करती थीं। लेकिन, अब इस बाजार में हर जरूरत की चीजें मिल रही हैं। मुख्य बाजार होने की वजह से यहां अधिकतर गांवों के ग्रामीण खरीद-बिक्री करने आते हैं। लेकिन, यूपी से सटे कुछ गांव के लोग खलियारी और कुछ गांव के लोग रोहतास जिले के बाजार में खरीदारी करने चले जाते हैं। क्योंकि अधौरा से उक्त बाजार की दूरी कम पड़ती है। अधौरा के 90 वर्षीय ज...