मऊ, अगस्त 5 -- मऊ। आगामी रक्षा बंधन पर्व को देखते हुए खाद्य विभाग की टीम ने डेढ़ दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों से 10 नमूनों को संग्रहित करते हुए जांच के लिए मुख्यालय भेजा गया। खाद्य विभाग की छापेमारी से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। जिलाधिकारी और आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर आगामी रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान अदरी मोड़ पर अल्ताफ की मिठाई की दुकान से छेने की मिठाई, मिल्क केक, डोडा बर्फी का नमूना संग्रहित किया गया। वहीं अदरी मोड़ पर ही शिवम स्वीट से मिल्क केक का नमूना संग्रह किया गया। रतनपुरा स्थित किराने के थोक विक्त्रेता अशोक कुमार की दुकान से नमकीन, मूंगफली दाना, बेसन का नमूना संग्रहित किया गया। इसके पश्चात रतनपुरा ...