समस्तीपुर, सितम्बर 13 -- समस्तीपुर। शहर के विभिन्न वार्डो में संचालित शैक्षिक तथा व्यवसायिक संस्थानों को नगर निगम के आयुक्त ज्ञान प्रकाश ने संपत्ति कर से सम्बंधित कार्रवाई का नोटिस भेजा है। यह नोटिस डेढ़ दर्जन शैक्षिक और व्यवसायिक संस्थानों को जारी किया गया है। ये संस्थान वार्ड 20, 14, 45, 39, 40, 28, 13, 29, 43, 11, 13, 23, 43 में संचालित हो रहे हैं। नगर निगम से जारी नोटिस में उक्त संस्थानों से कहा गया है कि संबंधित वार्ड में संपत्ति निर्माण कर निजी संस्थान का संचालन कर रहे हैं। जिसका आज तक स्वकर निर्धारण प्रणाली प्रपत्र से अपने संपत्ति का संपत्ति कर भुगतान नहीं किया गया है। जो बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 एवं बिहार संपत्ति कर (निर्धारण, संग्रहण और वसूली) नियमावली 2013 के प्रावधान के विरूद्ध है। नोटिस पाते ही तीन दिनों के अन्दर नगर निगम क...