जहानाबाद, अप्रैल 30 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शराब के धंधेबाजों को पकड़ने के लिए की जा रही छापेमारी के क्रम में पुलिसकर्मियों ने करीब डेढ़ क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया। इस दौरान 31 लीटर निर्मित शराब भी जप्त की गई। दो लोग गिरफ्तार किए गए। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात तक अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी के क्रम में गैलन व जरकीनों में बोजा हुआ करीब डेढ़ क्विंटल जावा महुआ मिला जिसे नष्ट किया गया। धंधेबाजों ने महुआ शराब बनाने की तैयारी की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...