बहराइच, दिसम्बर 2 -- रुपईडीहा, संवाददाता। पुलिस व एसएसबी की टीम ने सोमवार की रात एक बजे एक नेपाली अधेड़ को 1 किलो 590 ग्राम शुद्ध नेपाली चरस सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि थाने के एसआई शेखर प्रसाद साहनी, हे. का. स्वतंत्र विक्रम सिंह, का. हेमंत कुमार वर्मा व एसएसबी की रुपईडीहा के इंस्पेक्टर कुमार ऋतुराज, एएसआई शिव जी लाल गुर्जर, का. दिनेश कुमार आदि रात में गश्त पर थे। जब ये लोग इंडो नेपाल बार्डर के पिलर संख्या 651/01 के पास पहुंचे। तो नेपाल की ओर से रात के अंधेरे में एक व्यक्ति भारतीय सीमा में आकर तेजी से जा रहा था। सुरक्षा कर्मियों ने उसे घेर कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास 1 किलो 590 ग्राम चरस बरामद हुई। नेपाली नागरिक की पहचान 52 वर्षीय रण बहादुर सिंह पुत्र कली बहादुर निवा...