पीलीभीत, फरवरी 25 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी गोवंश संरक्षण योजना में विधायक विवेक वर्मा ने अपनी निधि से विधानसभा क्षेत्र में दस पशुशेड बनबाने के कार्य का श्रीगणेश कर दिया। रविवार को विधायक ने सात गांवों में पशुशेड कार्य की आधारशिला रखी। कार्यदायी संस्था यूपी सिडको के अफसरों संग विधायक ने बिलसंडा ब्लाक क्षेत्र के गांव दियोरिया कला, महोलिया, चपरौआ कुईयां, तिलसंडा हसौआ, टेढ़ा श्रीराम, व खनंका पहुंचकर पशुशेड की आधारशिला रखी। एक पशुशेड में करीब 50 पशुओं की क्षमता होगी। खास बात ये है कि सभी शेड पहले से ही संचालित गोशालाओं में बनाये जाएंगे। निर्माण के बाद गोवंशों को संरक्षित कर यहाँ शिफ्ट किया जाएगा। विधायक ने इस सबके अलावा अफसरों से वृहद गोशाला के लिये जमीन तलाशने को भी कहा है। बीते दिनों मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. अखिलेश ग...