अंबेडकर नगर, जून 28 -- दुलहूपुर, संवाददाता। पीसीएफ के धान क्रय केंद्रों पर किए गए सरकारी धान की कुटाई एवं उससे प्राप्त चावल का सम्प्रदान भारतीय खाद्य निगम डिपो न करके डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक का गबन कर लेने के मामले में वांछित मिलर को मालीपुर पुलिस ने छह वर्ष बाद गिरफ्तार किया है। मिलर को न्यायालय भेज दिया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पीसीएफ के जिला प्रबन्धक रितेश कुमार यादव ने अक्तूबर 2019 में पुलिस से शिकायत की थी कि मूल्य समर्थन योजना के तहत वर्ष 2018-19 में पीसीएफ के धान क्रय केंद्रों पर क्रय किए गए सरकारी धान की कुटाई एवं उससे उत्पादित चावल को खाद्य निगम डिपो को सम्प्रदान करने के लिए मिल को सम्बद्ध किया गया था, परंतु मेसर्स मिश्रा चावल उद्योग कटघर मूसा के प्रोपराइटर उमाशकर मिश्र निवासी कंदीपुर ने एक करोड़ 67 लाख 21 ह...