मुंगेर, फरवरी 3 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कोतवाली थाना की पुलिस ने डेढ़ करोड़ के धोधाखड़ी मामले में वारंटी शादीपुर निवासी जितेन्द्र उर्फ गुड्डा शर्मा को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि गुड्डा शर्मा मुख्य रूप से जमीन कारोबारी है। जिसने डेढ़ करोड़ रुपया फरदा निवासी डाक्टर रंजीत कुमार से जमीन खरीदने के एवज लिया था। परंतु डेढ़ करोड़ रुपये लेने के बावजूद गुड्डा शर्मा ना तो डाक्टर को जमीन रजिस्ट्री कर रहा था और ना ही रुपये वापस कर रहा था। इसके बाद उसने बकाया भुगतान के लिये चेक दिया, लेकिन उसका चेक बाउंस हो गया। इसके विरुद्ध डाक्टर रंजीत ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुंगेर के न्यायालय में धोखाधड़ी का मुकदमा दायर किया था। धोखाधड़ी के आरोपी गुड्डा शर्मा के विरुद्ध वारंट निर्गत था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को शादीपुर...