हापुड़, अक्टूबर 22 -- जिले की धौलाना तहसील की ग्राम पंचायत बड़ौदा सिहानी में ग्राम प्रधान पर श्मशान, हैंडपंपों के बोर, लाइटों व नालों की सफाई में ग्राम पंचायत सचिव से मिलीभगत कर डेढ़ करोड़ का घोटाला करने की शिकायत कर जांच कराने की मांग की थी। लेकिन जांच अधिकारी नामित होने के बावजूद भी एक वर्ष बाद जांच आख्या न देने पर शिकायतकर्ता ने उच्च न्यायालय में रिट दायर की थी। शिकायतकर्ता ने न्यायालय के आदेश के बावजूद आज तक निस्तारण न करने का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम पंयायत में आरसीसी रोड व नाली निर्माण में घटिया सामग्री लगाने, व्यक्तिगत नाडेप कार्य के फर्जी बिल लगाकर भुगतान करने कर सरकारी धन का गबन किया गया था। इसकी शिकायत 20 जून 2024 को डीएम से की गई थी, डीएम द्वारा भूमि संरक्षण अधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जांच अधिक...