जहानाबाद, मार्च 9 -- श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का श्रद्धालुओं ने लिया संकल्प जय श्रीराम के उद्घोष के साथ भक्ति में लीन हुए लोग, गांव के आसपास का वातावरण हुआ राममय काको,निज संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत डेढ़सैया गांव में भक्तिभाव से ओतप्रोत वातावरण में भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस पवित्र आयोजन में कई गांवों के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और रामचरितमानस के सुंदरकांड का सस्वर पाठ कर भगवान श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। स्थानीय निवासी सह पैक्स अध्यक्ष सुधीर शर्मा, संजय शर्मा सहित कई ग्रामीणों के सहयोग से हुए इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार किया। श्रद्धालु जय श्रीराम के उद्घोष के साथ भक्ति में लीन रहे, जिससे पूरे गांव का वातावरण राममय हो गया। स्थानीय ग्र...