मधुबनी, जून 27 -- झंझारपुर। डेहरी ऑन सोन स्थित एक आवासीय विद्यालय के छात्रावास से बुधवार शाम को लापता हुईं दो सगी बहनों को गुरुवार को निर्मली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान में सकुशल बरामद कर लिया गया। दोनों बहनें छात्रावास से भागकर सासाराम रेलवे स्टेशन पहुंची थीं, जहां उन्होंने पूरी रात बिताई और गुरुवार सुबह ट्रेन नंबर 13212 इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़कर निर्मली आ गईं। झंझारपुर आरपीएफ के एसआई विकास कुमार ने बताया कि दोनों बालिकाएं बुधवार शाम को अपने छात्रावास से अचानक लापता हो गईं थीं। हॉस्टल प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। फिर दोनों को सासाराम स्टेशन पर देखे जाने की बात सामने आने पर रेलवे सुरक्षा बल को सूचित किया गया। जिसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई। जांच के दौरान पता चला कि दोनो...