सासाराम, अप्रैल 28 -- डेहरी, एक संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के पाली पुल के समीप रविवार की देर शाम कटहल लदे बोलेरो में बरामद भारी मात्रा में गांजा मामले में दो अंतरप्रांतीय धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही गिरफ्तार धंधेबाजों से जानकारी हासिल कर इस मामले के सरगना की तलाश में जुटी है। इस संबंध में नगर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी रौशन कुमार ने कहा कि पिकअप वैन में 275 किलो गांजा रखकर पुलिस को झांसा देने के लिए धंधेबाजों ने ऊपर से कटहल लाद लिया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर गाड़ी तलाशी के क्रम में बरामद गांजा के बाद दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश गाजीपुर जिला के जमनिया थाना अंतर्गत मांझा गांव निवासी हिमकांत राय का पुत्र सत्यम राय तथा रोहतास जिले के कोचस थाना अंतर्गत कंजर गांव निवासी काशीनाथ सिंह का प...