सासाराम, जुलाई 1 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डेहरी में चार अतिरिक्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग अभिनव कला संगम ने सिविल सर्जन से की है। जिसे लेकर संस्था की ओर से सीएस को पत्र भेजा गया है। पत्र में कहा गया है कि डेहरी नगर परिषद की आबादी लगभग 1.5 लाख है। वहीं सरकार ने प्रत्येक 20 हजार की आबादी पर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की है। संस्था के अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में डेहरी नगर परिषद क्षेत्र में दो यूपीएससी कार्यरत है। ऐसे में 1.5 लाख की आबादी को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने में परेशानी हो रही है। जिसे देखते हुए नगर परिषद क्षेत्र में चार अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जाए। ताकि स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास हो ओर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने जल्द से जल्द ...