सासाराम, अप्रैल 26 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। डेहरी नगर थाना पुलिस कस्टडी से एक आरोपित शुक्रवार शाम फरार हो गया। पिछले एक सप्ताह में तीन आरोपित पुलिस कस्टडी से फरार हुए हैं। ऐसे में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस कस्टडी से आरोपित का फरार होना पुलिस की लापरवाही को साफ दर्शाता है। बताया जाता है कि शुक्रवार शाम डेहरी पुलिस द्वारा लड़की भगाने के आरोपित को गिरफ्तार कर थाने लायी थी। इस दौरान पुलिस की तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए आरोपित फरार हो गया। इस बावत पूछे जाने पर डेहरी नगर थानाध्यक्ष द्वारा कुछ भी बताने से इंकार किया गया। ऐसे में जाहिर होता है कि उनके द्वारा घटना को छुपाया जा रहा है। फरार आरोपित शाहनवाज फारूकी डेहरी वार्ड नंबर 25 अंबेदकर चौक का निवासी बताया गया है। जिस पर लड़की भगाने का आरोप है। ...