सासाराम, अगस्त 14 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डेहरी को जिला बनाने को लेकर टीम डेहरीयंस मार्च निकालेगी। मार्च का आयोजन 17 अगस्त को किया गया है। संगठन के अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि जिला बनाने को लेकर शांतिपूर्ण मार्च का आयोजन किया गया है। बताया कि मार्च की शुरूआत सुबह 10 बजे कर्पूरी चौक से होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी व्यापारियों से भी आग्रह किया गया है। बताया कि संगठन डेहरी को जिला बनाने के लिये कई वर्षों से संघर्षरत है l डेहरी आज भी बिहार के 21 जिला मुख्यालयों से बड़ा शहर है l प्रस्तावित जिला डेहरी के अंतर्गत सभी आठ प्रखंड नौहट्टा, रोहतास, तिलौथू, डेहरी, अकोढ़ीगोला, राजपुर, नासरीगंज व काराकाट का क्षेत्रफल 1576 वर्ग किलोमीटर का होगा। जबकि प्रस्तावित जिले का वर्तमान जनसंख्या लगभग 15 लाख है l उन्होंने डेहरी के लोगों से मा...