सासाराम, मार्च 16 -- डेहरी, हिन्दुस्तान टीम। टीम डेहरीयंस के सदस्यों के द्वारा डेहरी को जिला बनाने के लिये शहर की कर्पूरी चौक,मुख्य बाजार, अम्बेडकर चौक,कचौड़ी गली,मोहन बिगहा,स्टेशन रोड में लीफलेट, स्टीकर्स, बैनर के माध्यम से डेहरी को जिला बनाने के लिये शांति मार्च निकाला। कहा कि डेहरी आज भी क्षेत्रफल की दृष्टि से 11 वां और जनसंख्या के लिहाज से 18 वां सबसे बड़ा शहर है। डेहरी आज भी बिहार के 21 जिला मुख्यालयों से बड़ा है। प्रस्तावित जिला डेहरी में आठ प्रखंडों नौहट्टा,रोहतास,तिलौथू, डेहरी, अकोढ़ीगोला, राजपुर,राजपुर और काराकाट हैं। जिसका क्षेत्रफल 1576 वर्ग किलोमीटर का होगा। बिहार के वर्तमान जिलों अरवल, जहानाबाद,शिवहर,शेखपुरा,मुंगेर, खगड़िया, लखीसराय से बड़ा होगा। कहा डेहरी 1972 से ही पुलिस जिला मुख्यालय है। प्रमंडल और जिला स्तर के अनेक कार्यालय होन...