सासाराम, नवम्बर 18 -- डेहरी, एक संवाददाता। प्यार अंधा होता है, किसी फिल्म का यह डायलॉग शहर के न्यू एरिया में चरितार्थ होते दिखा। प्रेम में अपनी नाकामी से आहत प्रेमी ने प्रेमिका के दरवाजे पर ही खुद को आग लगा कर आत्महत्या कर ली। नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया वार्ड संख्या-16 में एक युवक द्वारा फिल्मी अंदाज में की गई घटना से सभी भौचक हैं। हालांकि युवक के परिजनों का आरोप है कि लड़की के घर वालों ने उनके इकलौते पुत्र को मारपीट के बाद जलाकर मार दिया है। इधर पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एएसपी अतुलेश झा व नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार दल-बल के साथ पहुंचे। एफएसएल की टीम के साथ घटनास्थल की घेराबंदी कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे ईदगाह मुहल्ल...