सासाराम, मई 7 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी ने कार्य में लापरवाही बतरने के आरोप में दो जन वितरण प्रणाली दुकानों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया। जन वितरण प्रणाली दुकान संख्या 37/2016 व 22/2016 के खिलाफ कार्रवाई की गई। बताया जाता है कि उक्त दुकानों की जांच में भारी अनियमितता पायी गई थी। जिस कारण पहले जन वितरण प्रणाली विक्रेता अनिल कुमार से स्पष्टीकरण पूछा गया। जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई। जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी आशीष रंजन ने बताया कि सार्वजिनक वितरण प्रणाली विक्रेता अनिल कुमार, अनुज्ञप्ति सं. 37/2016, वार्ड संख्या 15 नगर परिषद डेहरी व सार्वजनिक वितरण प्रणाली विक्रेता विश्वनाथ प्रसाद, अनुज्ञप्ति संख्या 22/2016 वार्ड संख्या 15, नगर परिषद डेहरी जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच प्रखंड आपूर्ति ...