सासाराम, मई 16 -- डेहरी, एक संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ एसडीम सूर्य प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने बैठक की। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को देखते हुए राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें राजनीतिक दलों के साथ मतदाता सूची से संबंधित चर्चा की गई। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा कहा गया कि अगर कोई पात्र व्यक्ति छूटे हुए हैं, तो आप अपने बीएलओ के माध्यम से प्रपत्र 6 दे सकते हैं। अगर कोई मृत व्यक्ति अथवा अस्थायी रूप से शिफ्ट कर गया है, तो प्रपत्र 7 दे सकते हैं। अगर किसी को अपने नाम में सुधार करना है, या...