सासाराम, जुलाई 2 -- डेहरी, एक संवाददाता। अंचल कार्यालयों में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने को लेकर राजस्व विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है। बावजूद डेहरी व तिलौथू अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रही है। यही कारण है कि स्थानीय स्तर पर अधिकारियों द्वारा भ्रष्ट कर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है। अब पीड़ित लोग राजस्व मंत्री से गुहार लगा रहे हैं। ताजा मामला डेहरी अंचल कार्यालय से जुड़ा है। जहां एक पीड़ित द्वारा राजस्व मंत्री से अंचल कर्मी के विरूद्ध शिकायत की गई थी। जिसकी जांच अब सीओ करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...