हापुड़, दिसम्बर 3 -- गढ़मुक्तेश्वर। बहादुगढ़ क्षेत्र के गांव डेहरा रामपुर में सोमवार को बंदरों द्वारा किसान पर किए गए हमले से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। किसान नरेश शर्मा घर के बाहर चारपाई पर बैठे थे, तभी अचानक बंदरों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया। गले पर गंभीर चोट लगने के बाद परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उनका उपचार जारी है। ग्रामीणों के अनुसार यह पहली घटना नहीं है। लगभग एक महीने पहले भी नरेश शर्मा पर बंदर हमला कर चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गांव कनौर में बबलू नामक युवक पर हमला कर उसकी मौत तक हो चुकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन और वन विभाग बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रहे हैं। बंदरों के झुंड आए दिन खेतों में नुकसान कर रहे हैं और अब आ...