रांची, जुलाई 1 -- खूंटी, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के द्वारा वित्तीय सेवा विभाग के तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता एवं ग्राहक जागरुकता अभियान का आयोजन मंगलवार को कर्रा प्रखंड के डेहकेला पंचायत भवन में किया गया। इस अवसर पर बैंक के शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जन-धन खाता का पुनः केवाईसी, नया खाता खोलना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा एवं अटल पेंशन योजना की जानकारी दी और इन योजनाओं से जुड़ने की अपील की। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा खाता, एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाती हैं, जिनका लाभ सभी को लेना चाहिए। कार्यक्रम में बैंक सखी नीलिम देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...